
मंगलवार सुबह सुल्तानपुर से बीजेपी विधायक की पत्नी पुष्पा देवी गायब हो गई थी।
लखनऊ पुलिस ने भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा को बरामद कर लिया है, जो यहां अपने घर से लापता हो गई थीं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वह मंगलवार की सुबह लापता हो गयी थींं। बुधवार को पुष्पा वर्मा को लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर सफेदाबाद से बरामद कर लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
मंगलवार सुबह पुष्पा लखनऊ के गाजीपुर सेक्टर-8 स्थित अपने घर से अचानक गायब हो गईं थी। विधायक के बेटे ने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था और उनका पता लगाने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की थी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए की तलाश
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने पत्रकारों को बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में मकान है, जहां उनकी पत्नी 65 वर्षीय पुष्पा वर्मा अपने परिवार के साथ रहती हैं। डीसीपी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पुष्पा को इंदिरा नगर के अरबिंदो पार्क चौकी के पास देखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश की। परिवार ने पुलिस को बताया था कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है।
Updated on:
01 Nov 2023 03:38 pm
Published on:
01 Nov 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
