28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले चुनाव के लिए नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए काम करना है : वरुण गांधी

सुलतानपुर में भाषण दे रहे थे वरुण गांधी, अचानक हंसने लगी महिला तो सांसद ने दिया यह जवाब...

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MP varun gandhi

अगले चुनाव के लिए नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए काम करें : वरुण गांधी

सुलतानपुर. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सुलतानपुर जिला महिला अस्पताल में 100 बेड वाले अत्याधुनिक उपकरणों से लैस भवन का उद्घाटन किया। एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंचे वरुण गांधी ने कहा कि मैं अपने हित के लिए राजनीति नहीं करता हूं और न ही चुनाव लड़ने के नजरिये से कोई काम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं रहूं या न रहूं, लेकिन लोग हमें बहुत दिनों तक याद रखें। यह अस्पताल आम जनता को समर्पित है।

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सांसद निधि का ढेर सारा पैसा चिकित्सालय पर व्यय हुआ है। हम चाहते हैं कि हम कोई भी काम अगले चुनाव के लिए नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए किया जाये। कहा कि भले ही कुछ लोगों को हमारी कार्यशैली पसंद नहीं है। लेकिन मैं कोई भी काम किसी को खुश करने के लिए नहीं करता। वरुण गांधी ने अफसरों से कहा कि वह बिना किसी के दबाव में आये ईमानदारी से अपना काम करें।

भाषण के बीच महिला की हंसी
भाषण के बीच एक महिला के हंसने पर वरुण गांधी ने कहा कि मैं तो ऐसी कोई बात नहीं कह रहा हूं, जिसमें हंसी जैसी कोई बात हो। महिला ने कहा कि मैं इसलिए हंस रही हूं कि आप जो कह रहे हो, वाकई में वह एकदम सही है।

देखें वीडियो...