24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता राजपाल यादव के भाई के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारण्ट, लगा गंभीर आरोप

अभिनेता के भाई पर पचीस लाख रूपये हड़पने का लगा है आरोप.

2 min read
Google source verification
Rajpal yadav

Rajpal yadav

सुलतानपुर. हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के भाई चन्द्रपाल यादव के खिलाफ एसीजेएम (एडिश्नल चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट) तृतीय कोर्ट ने वारण्ट जारी किया है। साथ ही एसीजेएम पूनम निगम ने पुलिस महानिदेशक को यह निर्देशित किया है कि शाहजहांपुर निवासी चन्द्रपाल यादव को विशेष पुलिस बल के माध्यम से वारण्ट जारी किया जाए व आगामी पांच अप्रैल को होने वाली सुनवाई पर न्यायालय में पेश किया जाए।

यह है मामला-

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सिरवारा रोड से जुड़ा है, जहां के रहने वाले राकेश सिंह को बालू खनन से जुड़े व्यवसाय के लिए शाहजहांपुर जिले के कुंडरा निवासी हास्य कलाकार राजपाल यादव के भाई व सर्व सम्भाव पार्टी के संयोजक चन्द्रपाल यादव ने 17 जुलाई 2015 को 25 लाख रूपये का चेक दिया था। फिलहाल खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के चलते यह चेक बाउन्स कर दिया गया। इस सम्बन्ध में अभियोगी राकेश सिंह की तरफ से एसीजेएम तृतीय की अदालत में 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत अर्जी देकर कार्यवाही की मांग की गयी है। इसके चलते अदालत ने आरोपी चन्द्रपाल यादव के विरूद्ध 14 जून 2016 को सम्मन जारी कर तलब किया था। इसके बाद कई पेशियों में वो शामिल नहीं हुए। वारण्ट तामील कराने के लिए पहले सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, लेकिन उनके जरिए लापरवाही बरतने पर एसपी शाहजहांपुर को भी अदालत ने कई बार पत्र भेजा, पर एसपी का भी वही हाल रहा।

नतीजतन चन्द्रपाल यादव के विरूद्ध जारी वारण्ट तामील नहीं हो सका। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा गया था फिर भी स्थिति जस की तस बनी रही। मंगलवार को इस मामले में पुलिसिया कार्यशैली पर कड़ी टिप्पणी करते हुए न्यायाधीश पूनम निगम ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए आगामी पांच अप्रैल तक आरोपी के विरूद्ध जारी वारण्ट के जरिए विशेष पुलस बल का इस्तेमाल कर आरोपी को कोर्ट में पेश किरने के निर्देश दिए हैं।