19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक झटके में खत्म हो गई पूर्व विधायक की Love Story, प्रेमिका ने अकेले में मुलाकात का वीडियो कर दिया शेयर

खत्म हो गई पूर्व विधायक अनूप संडा की 13 साल पुरानी प्रेम कहानी...

2 min read
Google source verification
love story the end

एक झटके में खत्म हो गई पूर्व विधायक की Love Story, प्रेमिका ने अकेले में मुलाकात का वीडियो कर दिया शेयर

सुलतानपुर. लव सेक्स और धोखा के बाद ब्लैकमेलिंग पर पहुंची पूर्व विधायक अनूप संडा और उनकी प्रेमिका समरीन के बीच 13 वर्षों तक चली लव स्टोरी पर आखिरकार पूर्ण विराम लग गया। इस बात की घोषणा पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक की माशूका समरीन ने खुद की। पूर्व विधायक की इस प्रेमिका ने कहा कि मैं कितनी दुर्भाग्यशाली हूं कि आज तक न मुझे पूर्व विधायक ने स्वीकार किया और न ही हमारे समाज ने। अब मैं ऐसे जीवन से ऊबकर पूर्व विधायक अनूप संडा से हर तरह के सम्बन्धों को अलविदा कर रही हूं।

पूर्व विधायक एवं सपा नेता अनूप संडा और उनकी प्रेमिका समरीन के बीच 13 वर्षों तक नाटकीय ढंग से चली प्रेम कहानी पर उस वक्त पूर्ण विराम लग गया, जब पूर्व विधायक अनूप संडा की प्रेमिका ने अपने घर पत्रकारों को बुलाकर अपनी 13 साल तक चली लम्बी लव स्टोरी को खत्म करने का एलान कर दिया। अपनी विवादित लवस्टोरी को खत्म करने के एलान के साथ कहा कि मेरे और पूर्व विधायक के बीच 13 सालों तक चली लवस्टोरी को लोग ब्लैकमेलिंग की संज्ञा दी रहे हैं। मेरे प्यार को पैसे के लिए एक नाटक बताया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरे पास कोई रुपये-पैसे की कमी नहीं है और न ही रहेगी। मेरा पूर्व विधायक से दिल का रिश्ता था, उनके धन-दौलत से नहीं। समरीन ने कहा कि मैंने पूर्व विधायक से अपने प्रेम सम्बन्धों को तिलांजलि इसलिए दी कि मुझे कोई स्वीकार नहीं कर रहा है, न लोग और न ही मेरा समाज।

कहा- बिन बुलाये मेरे घर आते थे पूर्व विधायक
समरीन ने कहा कि मैंने कभी पूर्व विधायक का अपहरण नहीं किया, बल्कि वे खुद मेरे घर चलकर आते थे। कई-कई दिनों तक वे मेरे घर रहते थे। अमिता सेठ ( पूर्व विधायक की पत्नी ) मुझ पर उनके अपहरण का आरोप लगाती थीं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। सारी कहानी सभी लोग जानते हैं। अपने सारे सम्बन्धों को अलविदा कहते हुए समरीन ने कहा कि आज के बाद से हमारे और पूर्व विधायक से किसी तरह के सम्बन्ध नहीं रहेंगे। मैं सबको गुडबाय बोलती हूं।