
यूपी में लेखपाल भर्ती का रिजल्ट सामने आ गया है। ऐसे में एक मामला ऐसा सामने आया है जिसे सुनकर आप भी अचंभित रह जाएंगे। यूपी में लेखपाल के पद पर एक तरफ सेना से रिटायर्ड पिता ने सफलता हासिल की तो दूसरी तरफ बेटी ने भी पहले एटेम्पट में बाजी मारी ली। पिता-पुत्री का एक साथ चयन होने से परिवार में दोहरी खुशी आई है।
बाप-बेटी ने एक साथ की लेखपाल की पढाई
दरअसल, बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे जवाहर तिवारी गांव के एक पिता और पुत्री ने एक साथ लेखपाल का एग्जाम क्रैक कर लिया। पिता रवींद्र त्रिपाठी इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद 19 साल की उम्र में ही सेना में भर्ती हुए। नौकरी में रहते हुए उन्होंने 2004 में स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद जब वह रिटायर हुए तो अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी और बेटा दीपेंद्र त्रिपाठी के साथ लखनऊ में बैंकिंग सेक्टर की तैयारी में जुट गए।
इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के साथ SBI PO की प्री परीक्षा पास कर ली लेकिन मेन्स नहीं क्रैक कर पाए। फिर 2021 में उनका चयन यूपी पुलिस में उप निरीक्षक पद पर हुआ। उन्हें CM योगी के सतहों पीटीएस मुरादाबाद में ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति पत्र भी मिला। लेकिन परिवार के साथ रहने की वजह से उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।
परिवार में आई दोहरी खुशी
बीते शनिवार यानी 30 जनवरी की देर शाम जब राजस्व लेखपाल की परीक्षा का परिणाम आया, तो परिवार के लोग खुशी से उछल पड़े। दरअसल, रिजल्ट लिस्ट में बेटी के साथ रवींद्र का भी नाम सामने आया।
Updated on:
04 Jan 2024 01:37 pm
Published on:
04 Jan 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
