
पूर्व सपा विधायक की प्रेम कहानी आई चर्चा में, पत्नी ने लगया अपहरण का आरोप, पुलिस ने माशूका के घर से किया बरामद
सुलतानपुर. कुछ मोहब्बत के अफसाने या तो मुकाम पा लेते हैं, किंतु पूर्व विधायक अनूप संडा और उनकी मासूका समरीन की प्रेम कहानी अनसुलझी गुत्थी बनकर रह गई है। करीब दो दशक से ज्यादा समय से चल रही पूर्व सपा विधायक अनूप संडा और उनकी माशूका समरीन की प्रेम कहानी भी कुछ इसी तरह है। पूर्व विधायक अनूप संडा बीती रात अपनी प्रेमिका के घर रात गुजारने पहुंचे। तभी उनकी पत्नी अमिता सेठ ने मासूका के ऊपर पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए डायल 100 पुलिस को सूचना दी। पूर्व विधायक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि समरीन नाम की एक लड़की ने मेरे पति और पूर्व विधायक अनूप संडा का अपहरण कर लिया है।
कोतवाली में चलता रहा प्रेमी - प्रेमिका और पत्नी के बीच हाई बोल्टेज ड्रामा
जिले में चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया जब पूर्व सपा विधायक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति का अपहरण हो गया है। हरकत में आई पुलिस ताबड़तोड़ पत्नी के बताए ठिकाने पर छापा मारकर विधायक को थाने ले आई। थाने पहुंचने पर मासूका और पत्नी में विवाद शुरू हो गया। दोनों का हाई बोल्टेज ड्रामा कोतवाली में काफी देर तक चलता रहा। दोनों को काफी देर समझाए जाने के बाद आपसी समझौता करा कर तीनों लोग थाने से चले गए।
विधायक अपनी मासूका को लेकर चर्चा में बने
उल्लेखनीय है कि सपा पूर्व विधायक अनूप संडा आए दिन अपनी मासूका को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सपा शासनकाल में विधायक की मासूका ने लखनऊ हजरतगंज थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा किया था। जिसको लेकर विधायक और तत्कालीन सरकार के मुखिया की काफी किरकिरी हुई थी। रविवार को सुबह विधायक की पत्नी अमिता सेठ ने 100 डायल पर फोन करके बताया कि हमारे पति को किडनैप कर लिया गया है। पूर्व विधायक के अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस अनीता सेठ के बताए स्थान पर छापामारी की। जहां पर पूर्व विधायक मौजूद मिले जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो विधायक ने बताया कि मैं अपनी मर्जी से यहां आ गया था। मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया था। इसको लेकर पत्नी और मासूका में विवाद छिड़ गया। थाने में मौजूद तमाशबीन इकट्ठा हो गए।
सुर्खियों में बना रहा मामला
तमाशबीनों की मानें तो मासूका पूर्व विधायक को अपने साथ रहने का दबाव बना रही थी और पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी थी। यह सब काफी समय तक चलता रहा। काफी लोगों के मनाने के बाद दोनों में आपसी सहमति पर विधायक और मासूका पत्नी के साथ थाने से गए, जिसे लेकर जनपद में हर चौराहे और गली में विधायक के आशिकाना मिजाज को लेकर चर्चा हो रही है। पूर्व में भी विधायक और इनमें कई बार बवाल मच चुका है। इससे पहले भी कई बार विधायक को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना चुकी है। जिसको लेकर विधायक से लेकर उसके पेट्रोल पंप तक बवाल हो चुका है। उस समय भी मामला सुर्खियों में बना रहा।
कोतवाल बोले हुआ समझौता
जब इस संबंध में नगर कोतवाल श्याम सुंदर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व सपा विधायक अनूप संडा और तीनों लोगों को थाने शिकायत पर लाया गया था और सुलह समझौता कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
Published on:
16 Jul 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
