23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ही प्रेमिका के संग रंगरेलियां मना रहा था पति, अचानक पहुंची पत्नी तो पल भर में बदल गया नजारा

सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
 pati patni aur vo

Demo Pic

सुलतानपुर. जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने पति और उसकी प्रेमिका की झाड़ू व थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। वह अपने पति की आशिक मिजाजी से परेशान थी। पति की बेवफाई और उसकी आशिकमिजाजी से तंग पत्नी ने पहले तो अपने पति को बच्चों का वास्ता देकर समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका सारा प्रयास बेकार गया। एक दिन पति को प्रेमिका की बाहों में देखा तो वह भड़क उठी। उसने पति और प्रेमिका की थप्पड़ व झाडुओं से जमकर धुनाई कर दी।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति के एक महिला के साथ काफी दिनों से अवैध सम्बंध थे, जिसके बारे में पत्नी भी जान गयी थी। पत्नी हमेशा आदत में सुधार लाने की चेतावनी देती रही, लेकिन उसके पति पर समझाने का कोई असर नहीं हुआ। संयोग से एक दिन दोनों को घर में ही रंगरेलियां मना रहे थे, तभी पत्नी वहां पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया। दोनों को आलिंगनबद्ध देखते ही उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने आव देखा न ताव पति और प्रेमिका को थप्पड़ों व झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बनकर इकट्ठा हो गये।