26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्‍चों के सामने कार में पत‍ि ने घोंट दिया पत्‍नी का गला, फ‍िर घंटों शव के साथ गाड़ी में बैठा रहा

Sultanpur News: पति ने पत्नी के चरीत्र पर संदेह होने के कारण गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। यह सबकुछ वह अपने मासूम बच्चो के सामने करता रहा। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
husband choked wife in front of children kills her in car


सुल्तानपुर के कूरेभार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने पत्नी के चरित्रहीन होने के शक पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। यह सबकुछ वह अपने दो मासूम बच्चो के सामने करता रहा। बच्चों ने जब आंख के सामने मां की मौत का मंजर देखा, तो उनकी रूह कांप उठी। 15 वर्ष पूर्व दोनों ने लव मैरिज की थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास की है।

उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा ने वर्ष 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थानाक्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता से लव मैरिज की थी। मोनिका के पिता उमाशंकर ने बताया कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक किया करता था और इस बात को लेकर बराबर दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था।
बताया जा रहा है कि राहुल परिवार को लेकर लखनऊ में रहता था। बीती रात वह इनोवा कार से पत्नी व दो बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था। उधर न जाकर वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मुजेश चौराहे के पास उतरा।
कार को साइड में लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर पत्नी का गला दबाकर मार डाला और फिर बच्चों को लेकर गाड़ी में बैठा रहा। यूपीडा की गश्ती टीम जब उधर पहुंची और संदिग्ध अवस्था में गाड़ी देखा, तो उसने गाड़ी को खुलवाना शुरू किया। लेकिन वह गाड़ी खोल नहीं रहा था। पुलिस आई और जैसे तैसे गाड़ी को खुलवाया।
तब मोनिका की 12 वर्षीय बेटी इशिका व 5 साल के बेटे अथर्व ने पुलिस को बाप की हरकत के बारे में बताया। पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता उमाशंकर गुप्ता मौके पर पहुंचे और राहुल के खिलाफ हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया की आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बच्चों की हत्या करने की फिराक में था सिरफिरा

युवक अपने दोनों बच्चों की भी हत्या की फिराक में था पर पुलिस की तत्परता से बच्चों की जान बच गई। आरोपी लखनऊ के कांशीराम योजना का निवासी बताया जा रहा है। कूरेभार कोतवाल प्रवीण यादव ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति को हिरासत में लिया गया है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद देखभाल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।