13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी

सुल्तानपुर में मंत्री स्मृति ईरानी (Smrit Irani) की छवि धूमिल करने के मामले में इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह (Vartika Singh) के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Smriti Irani Vartika Singh

Smriti Irani Vartika Singh

सुलतानपुर. सुल्तानपुर में मंत्री स्मृति ईरानी (Smrit Irani) की छवि धूमिल करने के मामले में इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह (Vartika Singh) के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है। एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने यह आदेश जारी किया है। कोर्ट ने आरोपपत्र दाखिल होने के बाद समन जारी होने पर गैर हाजिर रहने पर वर्तिका पर 20 हजार रुपए का जमानती वॉरंट (Bailable Warrant) जारी करने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) एवं प्रधानमंत्री (PM Modi) से संबंधित फर्जी पत्र प्रसारित करने व उनकी छवि धूमिल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। मामले में एक अन्य आरोपी डॉ. रजनीश सिंह (Rajneesh Singh) को शुक्रवार को जेल भेजा गया है। वहीं हाईकोर्ट (Highcourt) ने आरोप पत्र दाखिल न होने तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक लगा रखी थी।

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी और शूटर वर्तिका सिंह केस : सीडी के साथ कोर्ट में सौंपी गई सीलबंद रिपोर्ट, अगली सुनवाई 15 सितंबर को

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना में पिछले वर्ष 23 नवंबर को विजय गुप्ता ने वर्तिका सिंह (Vartika Singh) और पूर्व सांसद कमल किशोर (Kamal Kishore) कमांडो के खिलाफ आयुष राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री (Prime Minister) से संबंधित फर्जी पत्र प्रसारित कर उनकी छवि धूमिल करने के आरोप में नामजद मामला दर्ज कराया था। इस मामले में वर्तिका सिंह की याचिका पर उच्‍च न्‍यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।