
सुल्तानपुर में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों से 1 किलो के सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन बिस्किट्स पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का ट्रेडमार्क लगा हुआ है। नेपाल के रास्ते तस्करी कर सोने के बिस्किट भारत लाए जा रहे थे।
डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस, लखनऊ जोनल यूनिट को इनपुट मिला कि विदेश से सोना (Gold Biscuit) गोरखपुर से प्रयागराज के रास्ते सुल्तानपुर भेजा जा रहा है जा रहा है। इस संबंध में सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया गया। खबर मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस सकते में आ गई। तत्काल शुरू की गई चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए लोगों के पास से ऑस्ट्रेलियन मार्क के सोने के चार बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिनका वजन करीब 1 किलो बताया गया है। जब तीनों आरोपियों से बात की गई तो इन्होंने बताया कि यह सोना नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था। डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस द्वारा इस संबंध में आगे की जांच की जा जारी है। मामले के तार ऑस्ट्रेलिया, नेपाल और भारत से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।
मिलकर चलाया गया था जॉइंट ऑपरेशन
एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस, लखनऊ जोन यूनिट को खुफिया जानकारी मिली थी कि नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी हो रही है। इसपर सुल्तानपुर पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने मिलकर जॉइन्ट ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये हुई बरामदगी
आरोपियों के पास से एक वाहन, 4 सोने के बिस्किट जिसमें ऑस्ट्रेलिया का मार्क पड़ा हुआ है, बरामद हुए हैं। इन सोने के बिस्किट की कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपये आंकी गई है। आशंका जताई जा रही है इनके पीछे पूरा रैकेट हो सकता है। जांच के बाद कई कड़ियां खुल सकती हैं।
Published on:
05 Sept 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
