31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तानपुर में चाकू से गोदकर की गई हत्या, खेत में मिला महिला का शव

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में सरसों के खेत में एक औरत का शव मिला। मृतका के शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
women murder in Sultanpur

सुल्तानपुर जिले में एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गांव के बाहर बरामद हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।

शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले
यह घटना बीती रात लंभुआ कोतवाली क्षेत्र सैता सराय गांव का है। जहां की रहने वाली एक महिला सोनी पत्नी सभाजीत का शव गांव के बाहर बरामद हुआ है। बीती देर रात उसकी हत्या कर दी गई है। मृतका के शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें: UP के एक शहर की विदेशों तक फैल रही खुशबू, क्या आप जानते हैं इसकी खासियत?

लंभुआ कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। स्थानीय लोगों का बयान दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में गांव निवासी रौशन सिंह ने बताया, “सरसों के खेत में एक औरत का शव मिला है। रात में उसका मर्डर किया गया है। रात में घर वाले उसे खोजते हुए पहुंचे तो खून में लथपथ शव पाया गया।”

कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया, “मृतका का पति मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं। अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

Story Loader