28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गठबंधन प्रत्याशी पर मेनका गांधी का बयान, कहा 30 आपराधिक मामले दर्ज

भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि गठबंधन के लोग ही नहीं चाहते हैं कि आपराधिक छवि का गठबंधन प्रत्याशी चुनाव जीते

2 min read
Google source verification
menka gandhi

गठबंधन प्रत्याशी पर मेनका गांधी का बयान, कहा 30 आपराधिक मामले दर्ज

सुलतानपुर. भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि गठबंधन के लोग ही नहीं चाहते हैं कि आपराधिक छवि का गठबंधन प्रत्याशी चुनाव जीते। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गठबंधन प्रत्याशी पर लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसमें हत्या, मारपीट, जान से मार देने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। यह नहीं बल्कि गठबंधन प्रत्याशी ने 15 करोड़ रुपये में टिकट खरीदा है। मेनका गांधी ने पूछा कि जो आदमी 15 करोड़ रुपए में टिकट खरीदेगा, वह वसूल करेगा या नहीं? वह 15 करोड़ रुपए की जगह 30 करोड़ रुपए वसूल करेगा और वो भी जनता से। यह वसूली प्रधानों, वीडीसी सदस्यों से, कोटेदारों से और ठेकेदारों से की जाएगी।

गठबंधन के नेता नहीं चाहते अपराधी जीते

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि महागठबंधन के नेता भी नहीं चाहते कि बाहुबली प्रत्याशी जो आपराधिक छवि के हैं, उन्हें जनता का वोट मिले। इसलिए यहां लड़ाई हार जीत की नहीं बल्कि स्वच्छ छवि बनाम आपराधिक छवि की है। मेनका गांधी ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव में यहां जनता के बीच क्रिमिनल और नॉन क्रिमिनल मुद्दा ही है। इसी एक मुद्दे पर लोकसभा का चुनाव चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीते पांच साल में मोदी सरकार ने जो काम किया है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा।

प्रधानमंत्री की तरफ से रसोई गैस, खतौनी के लिए खाते में पैसा, आवास, राशन कार्ड, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत अनेक योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए लागू की गई हैं। इसका फायदा भी उन्हें लोकसभा चुनाव में मिलेगा। मेनका गांधी ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर ऐसे नेताओं का फीडबैक देखा गया है, जो बाहुबली और आपराधिक छवि के लोगों को नहीं पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि साफ तौर पर बोलें तो सुलतानपुर में चुनावी जंग एक ममतामयी मां और एक अपराधी के बीच है।