
मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद हैं। वो 11 जनवरी को 3 दिन के लिए सुल्तानपुर गई थीं। सुल्तानपुर की जनता से मेनका गांधी ने कहा, "ये मेरा आखिरी साल है। मैं चाहती हूं आखिरी मिनट पर भागा दौड़ी करें, इससे अच्छा है कि हर गांव के जो 15-20 मुखिया लोग हैं, उनसे मैं बात करके अभी से ही तैयारी शुरू कर दूं।”
मेनका गांधी ने कहा-गलतियों की सुधार की गुंजाइश है
सांसद मेनका गांधी ने ये भी कहा, “अगर मुझमें कोई कमी है तो यही वक्त है बताने के लिए। अगर हम गलतियां कर रहे हैं तो ये वक्त सुधार की गुंजाइश का है। मेरी इतनी उम्र नहीं है कि दिन में 70-70 मीटिंग करूं। जैसे वरुण भइया करते थे, इसलिये अब मैं केवल न्याय पंचायतों की मीटिंग करूंगी।"
चार साल में 1100 गांवों का किया दौरा
मेनका गांधी ने बताया कि पिछले 4 सालों में उन्होंने 11 सौ गांवों का दौरा किया है। उनका कहना है कि वह बिना जात-पात पूछे काम करती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में हुए कई बड़े काम हुए। साथ ही, कहा कि जो काम बच गया है, उनके लिए वे बेहद गंभीर हैं।
Published on:
14 Jan 2023 02:07 pm

बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
