21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पत्नी सीमा ने किए कई बड़े खुलासे, इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

सीमा सिंह ने बीजेपी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं...

2 min read
Google source verification
Munna Bajrangi wife Seema Singh serious allegation on leaders

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पत्नी सीमा ने किए कई बड़े खुलासे, इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

सुल्तानपुर. कुख्यात मुन्ना बजरंगी के एक दोस्त की ससुराल पहले सुल्तानपुर जिले में थी। जो अब अमेठी जिले के मऊ अतवारा गांव के ब्रह्मपाल सिंह का घर है। मुन्ना बजरंगी भी अपने दोस्त के साथ अक्सर वहां आया जाया करता था। उसी बीच मुन्ना बजरंगी की जान पहचान ब्रह्मपाल सिंह की छोटी बेटी सीमा से हो गई। धीरे धीरे यह जान पहचान दोस्ती में बदल गई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा और यहां तक चढ़ा कि दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया।

जब मुन्ना ने शादी की बात की तो...

गांव के लोग बताते हैं कि मुन्ना बजरंगी ने अपनी उम्र से 11 साल छोटी सीमा से शादी की बात की तो पहले तो उसके परिवार वालों ने इनकार कर दिया। लेकिन बाद में मुन्ना के घर वालों ने जब सीमा के घरवालों से बात की तो कुछ दिन बाद वे इस शादी के लिए राजी हो गए। करीब 20 साल पहले दोनों की शादी हरिद्वार में हुई। शादी के बाद मुन्ना अपने सालों से भी वसूली के कई काम अक्सर कराता था। जिसके चलते एक-साले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुन्ना बजरंगी पर आरोप लगाया था कि वह उससे जबरन वसूली कराना चाहता है। आपको बता दें कि सीमा के एक भाई पुष्पजीत की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मुन्ना और सीमा के परिवार के रिश्तों खटास आ गई।

मुन्ना बजरंगी का सारा कामकाज सम्भालते थे-साले

अमेठी जिले के मऊ अतवारा गांव निवासी ब्रह्मपाल सिंह की दो बेटियां और चार बेटे हैं। बेटों के नाम सत्यजीत सिंह, चन्द्रजीत सिंह, पुष्पजीत सिंह और सिन्धुजीत सिंह हैं। इनमें से पुष्पजीत सिंह मुन्ना बजरंगी का कामकाज सम्भालता था। साल 2016 में पुष्पजीत सिंह की हत्या लखनऊ में हो गई थी। सत्यजीत और सिन्धुजीत लखनऊ में रहते हैं, जबकि चन्द्रजीत अमेठी के ही घर पर ही रहता है।

सीमा सिंह ने इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद ससुराल मऊ अतवारा गांव में मातम छाया हुआ है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा ने भी कई लोगों पर पति की हत्या में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सीमा सिंह ने इस मर्डर को सियासी षडयंत्र बताया है। सीमा सिंह ने मुन्ना बजरंगी के मर्डर के पीछे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह और पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय समेत कई बीजेपी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा एक और बड़े नेता पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है।