17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात फेरे लेने से पहले दूल्हा दुल्हन ने किया पौधारोपड़, कहा यादगार पल में करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण

- शादी के बंधन में बंधने से पहले नवदम्पत्ति ने किया पौधारोपण - दूल्हे ने कहा यादगार पल में करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
सात फेरे लेने से पहले दूल्हा दुल्हन ने किया पौधारोपड़, कहा यादगार पल में करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण

सात फेरे लेने से पहले दूल्हा दुल्हन ने किया पौधारोपड़, कहा यादगार पल में करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण

सुलतानपुर. सुलतनापुर में एक नवदम्पत्ति ने पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। परिणय सूत्र में बंधने से पहले वर और कन्या ने अपने घर के पास नीम के पेड़ का रोपड़ कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

कादीपुर तहसील के व्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ अग्रहरि के बड़े पुत्र विकास अग्रहरि की शादी हंसरो गांव के घनश्याम अग्रहरि की बेटी मनीषा के साथ तय थी। शादी की तैयारियां बड़े पैमाने पर की गई थीं। घनश्याम अग्रहरि ने सभी बारातियों का सेवा सत्कार किया। बारातियों ने जमकर नाच गाना किया। इस दौरान बारात में आए समाजसेवी पंकज गुप्ता ने दूल्हा-दुल्हन को सात फेरे लेने से पहले पौधारोपण करने की सलाह दी। नवदम्पत्ति ने उनकी बात मानकर और लोगों को भी पर्यावरण रखवाली का संदेश दिया।

यादगार पल में करना चाहिए पौधारोपण

नवदम्पत्ति ने कहा कि लोगों को वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन आदि यादगार पल व उत्सव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए, जिससे प्रकृति की रक्षा हो सके। इस अनूठी पहल का गवाह बने बारातियों व घरातियों सहित उपस्थित लोगों ने इस नेक कार्य के लिए नवदम्पति को आशीर्वाद देने के साथ उनके वृक्षारोपण करने के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर शीलेश बरनवाल, जिला पंचायत सदस्य हरिकेेेश, राकेश मौर्य, अखिलेश जायसवाल, इन्द्रजीत वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, मंशाराम वर्मा,सहित लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:बेहद कम बजट में आईआरसीटीसी दे रहा 9 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका, खाना-पीना और रहना मुफ्त