11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तानपुर

62 साल के मरीज की अस्पताल में मौत, इमरजेंसी छोड़ डॉक्टर भागे कोतवाली, देखें वीडियो

मृतक आईसीयू में मरीज भर्ती था, उसकी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है... सुलतानपु जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

Google source verification

सुलतानपुर. गंभीर बीमार मरीज की आईसीयू में मौत हो गई। परिजनों ने विरोध किया तो डॉक्टर भाग खड़े हुए। परिजनों का आरोप है कि मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने के बावजूद उसे न्यू इमरजेंसी में नहीं भर्ती कराया गया। इसकी वजह से मौत हो गई। दूसरी ओर चिकित्सकों ने कोतवाली में पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा लिखवा दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बी बी सिंह का कहना है कि डॉक्टर से अभद्रता हुई है, जिसकी वजह से मुकदमा लिखाया गया है। मृतक आईसीयू में मरीज भर्ती था, उसकी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

कोतवाली नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी अमर प्रसाद मिश्रा (62 वर्ष) गुरुवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। आईसीयू वार्ड में मरीज को छोड़ तीमारदार इमरजेंसी पहुंचे और मरीज को देखने और इलाज करने की मांग करने लगे, लेकिन चिकित्सकों ने एक नहीं सुनी। आरोप है कि इलाज के अभाव में वृद्ध मरीज की मौत हो गई, जिस पर तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा। तीमारदार इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे और मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराने लगे, जिस पर चिकित्सक इमरजेंसी छोड़ भाग खड़े हुए। फिलहाल डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब डॉक्टर हड़ताल करने की बात कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश