15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधान‍पति सुरेश यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या, इलका में तनाव की स्थिति, पुलिस तैनात

ताजा मामला जिले सुलतानपुर का है, जहां रविवार सुबह बदमाशों ने हेमनापुर गांव के प्रधान‍पति सुरेश यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी

less than 1 minute read
Google source verification
police

प्रधान‍पति सुरेश यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या, इलका में तनाव की स्थिति, पुलिस तैनात

सुलतानपुर. एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ ने चारों तरफ से नकेल कसनी शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले सुलतानपुर का है, जहां रविवार सुबह बदमाशों ने हेमनापुर गांव के प्रधान‍पति सुरेश यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में दो अन्‍य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना से स्‍थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानिए पूरा मामला

मामला वल्लीपुर चौकी से चंद कदम का है। हेमनापुर ग्राम पंचायत की प्रधान साधना यादव के पति सुरेश यादव गांव के ही कोटेदार जगन्नाथ उर्फ जग्गा पुत्र श्रीराम के साथ चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार बदमाशों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से पास में ही खड़ा दिलीप उर्फ करिया दूबे भी चपेट में आ गए। दिलीप तेल का कारखाना चलाता है। गोलीकांड की घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी समेत कई थानों की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची।