
यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक स्कूल की प्रिंसिपल का पारा इतना बढ़ गया की वह बच्ची के बाल पकड़कर उसपर थप्पड़ बरसाने लगी। स्कूल के बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को बाल खींचते और शिक्षा अनुदेशक पर चप्पल उठाते वीडियो वायरल हुआ है। यह पूरा मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर का है।
अनुदेशक पर उठाया चप्पल
वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर बीएसए दीपका चतुर्वेदी ने स्कूल की प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया है। जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि स्कूल में मिड डे मील में कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा संख्या दिखाने की जांच होने पर अपने को फंसता देख प्रिंसिपल ने अनुदेशक को चप्पल से व बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल की प्रिंसिपल बच्चों के बाल खींचकर उनकी पीटाई कर रही हैं। और कह रही हैं कि बोल मैं पढ़ाती नहीं हूं। इसके बाद वह बच्चों को पीटने लगती हैं।
थाने में शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया। मामले की जानकारी होते ही खंड विकास अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह जांच करने पहुंची। बच्चे जब अपनी बात बताने लगे तो बच्चों की बखिया उधेड़ लेने की बात प्रिंसिपल ने कही। इस घटना से बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गए। प्रिंसिपल के खिलाफ पिटाई की शिकायत लेकर थाने भी पहुंचे।
Published on:
20 Oct 2023 10:29 pm

बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
