सुलतानपुर. पुजारी हत्याकाण्ड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इसी तरह दहेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। दोनों आरोपियों की रिमाण्ड स्वीकृत कर सीजेएम आशारानी सिंह ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर स्थित पहलवानवीर बाबा मन्दिर से जुड़ा है। यहां पर बीते 13 अगस्त को पुजारी श्यामलाल उपाध्याय की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। मामले में मृतक पुजारी के भाई बसन्तलाल उपाध्याय निवासी अद्दोपुर थाना सुजानगंज, जौनपुर ने लाल बहादुर निवासी बधुआ खुर्द थाना धम्मौर के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप यादव उर्फ सोनू निवासी नरायनपुर समेत अन्य का नाम प्रकाश में लाया। पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ संदीप को हत्या से जुड़े सामानों के साथ गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया। हत्या के पीछे लूट की वजह सामने आयी । मामले में अदालत ने आरोपी सोनू की रिमाण्ड स्वीकृत कर जेल भेजने का आदेश दिया।
इसी तरह बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली से जुड़ा है। जहां के रहने वाले शक्ति प्रसाद, सतीश व राहुल के खिलाफ अभियोगी हीरालाल निवासी गूगेमऊ-जगदीशपुर ने अपनी पुत्री अमरावती की दहेज की मांग न पूरी कर पाने के चलते दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में आरोपी पति शक्ति प्रसाद को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जिसे अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया है।
एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 13 पुजारी के हत्यारे को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है । उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।