
Rahul Gandhi
सुल्तानपुर. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह के लिए वोट मांगने सुल्तानपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार अपनी चाची व भाजपा से प्रत्याशी मेनका गांधी के खिलाफ प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा और उन्हें डरपोक बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी में दम नहीं है। वह मुझसे डरते हैं, मेरा सामना नहीं करना चाहते। हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में मेनिका का नाम नहीं लिया और केवल पीएम मोदी ही उनके निशाने पर रहे, लेकिन यह पहला मौका था जब दोनों परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे हों।
पीएम मोदी पर साधा निशाना-
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राफेल का मुद्दा उठाया साथ ही लोगों से चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए। राहुल ने अपने घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना को लेकर कहा कि जिस किसी की भी आय 12 हजार प्रति महीने से कम है, उसे कांग्रेस की सरकार आने पर 72 हजार रुपए सालाना देगी। उन्होंने कहा कि मोदी पूछते हैं कि यह पैसा कहां से आएगा। राहुल ने कहा कि यह पैसा अनिल अम्बानी के खाते से निकाल कर दूंगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में दम नहीं है। वह मुझसे डरते हैं, मेरा सामना नहीं करना चाहते। हर आदमी की पहचान होती है, मैं मोदी को समझ गया हूं। अगर नरेंद्र मोदी के सामने कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर, पीछे न हटे और कहे मैं खड़ा हूं, क्या कर लोगे, तो नरेंद्र मोदी भाग जाएगा।
Published on:
04 May 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
