
Rain Alert
सुलतानपुर. सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छाये हैं। रुक-रुककर (Rain) बूंदाबांदी भी हो रही है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग (Weather Alert) ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले तीन दिनों में सुलतानपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी।
दो दिन पहले की गई मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी सच साबित हुई। शुक्रवार की दोपहर को करीब 20 किमी की रफ्तार से चल रही उत्तर-पूर्वी हवाओं के बीच बूंदाबांदी हुई। इस बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई और शुक्रवार को ही शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। साथ ही जोरदार बारिश हुई, जिसकी किसानों के अलावा आम लोगों को प्रतीक्षा थी।
Published on:
29 Aug 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
