
Road Uprooted within 15 days MLA stopped payment of contractor
सुलतानपुर. Road Uprooted within 15 days MLA stopped payment of contractor- एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा प्रत्येक जिले एवं गांव में सड़क को दुरुस्त करने एवं संपर्क मार्गों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं हाल ही में बनी सड़क मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र में 15 दिन पहले बनी सड़क पहली ही बरसात में जर्जर हालत में बदल गई। इससे नाराज विधायक देवमणि द्विवेदी एक्शन लेते हुए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को जमकर खरी खोटी सुनाई और उसके बाद कांट्रेक्टर को फोन कर पेमेंट रुकवा दिया।
लापरवाह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
मामला लंभुआ विधानसभा क्षेत्र मधुपुरी रोड का है। यहां हाल ही में जल्द नवीनीकरण कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया था जो पहली ही बरसात में जर्जर हालात में हो गई है। हाल ही में बनी डामर रोड का बुरा हाल हो गया है। सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढे में सड़क तब्दील हो गई। लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी मधुपुरी सड़क को देखते हुए भारी आक्रोश जताया है और सड़क बनाने वाले संबंधित कांट्रेक्टर को फोन पर वार्तालाप कर पेमेंट रुकवाने की बात कही। संबंधित को सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया।
Published on:
28 Jun 2021 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
