
सपा नेता को लगी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम, पूर्व में लड़ा था विधानसभा का चुनाव
सुलतनापुर. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राहुल मौर्य उर्फ रामजी (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर मोहल्ले में गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे राहुल मौर्य अपने कमरे में थे। इस दौरान गोली लगने की आवाज आई। परिजनों ने उन्हें लहूलुहान हालत में देखा, तो जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने सपा नेता को ट्रामा सेंटर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला है। सपा नेता ने अपने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर खुद ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी थी। इस संबंध में इनके परिजनों ने तो कोई सूचना थाने में दी और न ही डायल 112 को दी। घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध है। घटनास्थल से एक अदद लाइसेंसी रिवाल्वर, एक अदद खोखा व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ।
बसपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव
बता दें कि रामजी मौर्य सुलतानपुर के शास्त्रीनगर क्षेत्र मे अपने परिवार के साथ रहते थे। सपा से पहले वह बसपा में थे। उन्होंने अमेठी विधानसभा से बसपा (Bahujan Samaj Party) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें हार मिली थी। विधानसभा चुनाव के कुछ ही समय उपरांत उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली थी।
Published on:
03 Jan 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
