
जमीन पर स्कूल का अस्तित्व नहीं, फिर भी ले लिया सांसद और विधायक निधि का पैसा
सुलतानपुर. धरातल पर बिना विद्यालय के ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक नहीं तीन विद्यालयों को मान्यता दे दी और प्रबन्धक ने फर्जी छात्र संख्या दर्शाकर करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति को भी हड़प लिया। फर्जी विद्यालय के प्रबंधक यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने विधायकों और सांसदो से जान-पहचान का भरपूर फायदा उठाते हुए सांसद और विधायक निधि का 32:70 लाख रुपए भी गोलमाल कर हड़प लिया।
शिकायत के बाद मामला सामने आने पर जांच के लिए डीएम सी इंदुमती ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी, जब जांच कमेटी मौके पर जांच करने पहुंची तो सारी सच्चाई सामने आ गई। जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम सी इंदुमती ने मामले में केस दर्ज कर धन रिकबरी के आदेश दिए हैं।
नियुक्ति के 15 साल पहले प्रधानाध्यापक की हो गई थी मौत
मामला लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के कोथराकला निवासी सन्तोष कुमार सिंह से जुड़ा है। सन्तोष कुमार सिंह ने सिर्फ कागजों में अपने आप को लालजी सिंह प्राथमिक विद्यालय, लालजी उच्च माध्यमिक विद्यालय और रामरती सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रबन्धक बताते हुए तीनों स्कूलों की 2007 में मान्यता ले ली, लेकिन जमीन पर कहीं कोई और किसी विद्यालय का अस्तित्व नहीं रहा। आश्चर्यजनक तथ्य यह रहा कि बिना विद्यालय के ही सन्तोष सिंह ने रामरती उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरोज सिंह को बतौर प्रधानाध्यापक नियुक्ति भी दे दी गई। बताते चलें कि जिन सरोज सिंह को प्रधानाध्यापक बनाया गया था, उनकी मौत उनकी नियुक्ति से तकरीबन 15 साल पहले वर्ष 1992 में ही हो चुकी थी।
धोखाधड़ी से प्रबन्धक और प्रधानाध्यापक का खुल गया था बैंक खाता
बिना विद्यालय के जमीनी अस्तित्व के ही मौत हो जाने के 15 साल बाद स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति पाए सरोज सिंह और स्कूल प्रबन्धक का संयुक्त बैंक खाता भी बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से खोलकर पैसे का लेनदेन भी हुआ। इतना ही नहीं है वर्ष 2007 से 2016 तक फर्जी छात्र संख्या दिखाकर प्रबन्धक ने समाजकल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों से मिलने वाली छात्रवृत्ति के करोड़ों रुपए का चूना लगाया। हैरतअंगेज कारनामा यह भी हुआ कि सांसद और विधायक निधि का 32:70 लाख रुपए का भी कुछ अता -पता नहीं है। इस तरह 13 वर्षों तक फ्रॉड चलता रहा।
Published on:
18 Jul 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
