उत्तर प्रदेश में पुरे पावर में थी समाजवादी सरकार तब भी नहीं बदल सके विधायक जी इसौली की तस्वीर आज भी सड़के बेहाल हैं। पीने के पानी की समस्या जस की तस है, गरीबी गरीब आदमी की पता बता रही है। आज भी लोगों को विकास का इंतज़ार है। कुछ नहीं बदला इसौली विधान सभा में, हां कुछ बदला है तो विधायकजी का अंदाज। जो जग जाहिर हो रहा है।