
सुलतानपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह मामले में सीडी व रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की गई। मानहानि का मामला एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार देर शाम गौरीगंज एसओ ने जांच के बाद लौटी सीडी व सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी। न्यायाधीश पीके जयन्त ने 15 सितंबर को बहस की तारीख नीयत की है। इस बीच याची वर्तिका सिंह के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा है कि रिपोर्ट दिखाने की मांग कोर्ट से की जाएगी जिससे बहस में सभी तथ्य सामने आ सकें।
इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह की ओर से दाखिल सीडी को सीलबंद लिफाफे में विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था। वर्तिका के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दाखिल किये गये इलेक्ट्रॉनिक व अन्य साक्ष्य सीलबंद लिफाफे में विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की मांग की थी। ताकि, साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो सके और सही तथ्य अदालत के सामने आ सके। कोर्ट ने केन्द्रीय मंत्री पर मानहानि याचिका में दाखिल इलेक्ट्रॉनिक व अन्य साक्ष्य सम्बन्धी जांच का आदेश दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 (1) के अंतर्गत पड़ी अर्जी पर दिया था।
Published on:
02 Sept 2021 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
