
सुल्तानपुर में सपा से लोकसभा प्रत्याशी का नोटों की गड्डी बांटते वीडियो वायरल।
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में सपा प्रत्याशी बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) के खिलाफ टिप्पणी कर चर्चा में आए थे। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। इस वीडियो में सपा प्रत्याशी भीम निषाद (Bhim Nishad) सपा विधायक को खुलेआम 500 के नोटों की गड्डी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही मामले में सियासत तेज हो गई। कहा जा रहा है कि यह रुपये वोट खरीदने के एवज में दिए गए हैं। हालांकि सपा विधायक ने इसे चुनाव कार्यालय का खर्चा बताया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की। शिकायत पर डीएम कृतिका ज्योत्सना (DM Kritika Jyotsna) ने संज्ञान में लेते हुए एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बल्दीराय एसडीएम विदुषी सिंह (SDM Vidushi Singh) ने लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद (Lok Sabha Candidate Bhim Nishad) और विधायक ताहिर खान (MLA Tahir Khan) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
सुल्तानपुर का यह वीडियो फिलहाल करीब दस दिन पहले का बताया जा रहा है। जो सपा प्रत्याशी भीम निषाद (Bhim Nishad) के चुनाव कार्यालय का बताया जा रहा है। इसमें सपा प्रत्याशी 500 की गड्डी निकालकर सपा विधायक ताहिर खान (MLA Tahir Khan) को पकड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे विधायक ने पकड़ा नहीं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्सना (DM Kritika Jyotsna) को पत्र लिखा तो प्रशासन भी हरकत में आ गया।
आनन-फानन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला को मामले में कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया। उच्च अधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने एसडीएम बल्दीराय को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम विदुषी सिंह (SDM Vidushi Singh) ने बताया कि सपा प्रत्याशी और विधायक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसके बाद आगे विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया “हमारी जितनी भी विरोधी पार्टियां हैं। हमेशा ऐसे ही गलत तरीकों का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती हैं। पहले भी वो लोग ऐसे कृत्य करते रहे हैं। मैं प्रशासन से व्यक्तिगत तौर पर आग्रह करूंगा कि वे ऐसे विषय को संज्ञान लें और कार्रवाई करें।”
सपा विधायक ताहिर खान ने बताया “कार्यालय का पेमेंट वगैरह के लिए भीम निषाद ने रुपए मंगाए थे। उन्होंने सोचा ताहिर का यहां घर है। इसलिए वो हमें दे रहे थे, लेकिन हम जानते हैं कि आचार संहिता का उल्लंघन बहुत सीरियस मामला है। इसीलिए हमने रुपये नहीं लिए।”
Updated on:
12 Apr 2024 12:57 pm
Published on:
12 Apr 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
