18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर पहले हुए लाइनहाजिर, फिर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर सस्पेंड

जिले के चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे प्रवीण कुमार यादव को अपने विदाई समारोह में चौराहे पर अपने समर्थकों से फूल माला पहनने और लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे बिना जुलूस निकाल कर सबको आशीर्वाद देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी शिवहरी मीणा ने प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया।

2 min read
Google source verification
इंस्पेक्टर पहले हुए लाइनहाजिर, फिर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर सस्पेंड

इंस्पेक्टर पहले हुए लाइनहाजिर, फिर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर सस्पेंड

सुल्तानपुर. जिले के चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे प्रवीण कुमार यादव को अपने विदाई समारोह में चौराहे पर अपने समर्थकों से फूल माला पहनने और लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे बिना जुलूस निकाल कर सबको आशीर्वाद देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी शिवहरी मीणा ने प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया।

चांदा थाना क्षेत्र में एक गांव में सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराने गए पुलिसवालों की पिटाई के मामले में घटना को छुपाने और लापरवाही बरतने के मामले को लेकर एसपी शिवहरी मीणा ने चांदा थाने के एसओ प्रवीण कुमार यादव को बुधवार सुबह लाइन हाजिर कर दिया था। उसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने खुद अपना विदाई समारोह आयोजित करा दिया। अपनी विदाई समारोह को शाही अंदाज में मनाने को लेकर खूब तैयारी कराई थी और वैसा ही हुआ भी। निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने नेशनल हाईवे पर विदाई जुलूस निकाला। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। हाईवे पर दरोगा वर्दी पहनकर पैदल निकल पड़े और फिर जमकर फूल-माला पहनी और शाही अंदाज में विदाई ली। मामला सोशल मीडिया में सामने आने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गए थाने के दरोगा और सिपाही को हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार के लोगों ने पीटा था। इस मामले में एसओ प्रवीण यादव की लापरवाही उजागर हुई थी, हालांकि दबाव की वजह से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। ऐसे ही लापरवाही के कई मामलों में बुधवार को एसपी शिवहरि मीणा ने प्रवीण यादव को लाइन हाजिर कर उनके स्थान पर एसपी आफिस में पेशकार रहे चंद्रभान को चांदा कोतवाली की कमान सौंपी है।

भाजपा नेता गोपीनाथ तिवारी और बसपा नेता श्यामलाल ने निरीक्षक के खिलाफ सोशल डिस्टेनसिंग तोड़ने का गम्भीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।