
Sultanpur DM
सुलतानपुर. प्रदेश सरकार के निर्देश पर केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित जिले के मोतिगरपुर गांव के बढौनाडीह गांव में शीतकालीन सांध्य चौपाल का आयेाजन हुआ। शीतकालीन सांध्य चौपाल में जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह एंव जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उसका तत्काल निस्तारण कराया।
चैपाल में आयी शिकायतों पर श्रावस्ती मॉडल का अनुसरण करते हुए भूमि विवादों का निस्तारण एवं सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटाया गया। चौपाल में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे में एक-एक कर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत किया कि ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल निस्तारित कर दिया जाए। अब तक ग्रामीण के 7 लाभार्थियों को पीएम आवास दिलाने का प्रमाण पत्र व निराश्रित गरीबों को कम्बल वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा में यह भी पाया कि यह गांव सम्पर्क मार्ग से जुड़ा है तथा गांव का विद्युतीकरण हो चुका है। इस गांव के 7 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिल चुका है। इसके अलावा गांव के 45 लोगों को शौंचालय निमार्ण की धनराशि दी जा चुकी है।
इतना ही नही इस गांव के लोगों को शुद्वपेय जल के लिये 90 हैण्डपम्प, वृद्वपेंशन योजना के तहत 44 विधवाओं को पेंशन का लाभ, 24 लोगों को दिव्यांग पेंशन, 90 गांव निवासियों को अन्त्योदय, 450 पात्र लोगों को गृहस्थी का राशनकार्ड जारी किया गया है। चैपाल में पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था तथा डायल 100 एंव 1090 महिला हेल्प के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी के शीतकालीन सांध्य चैपाल में ग्रामीणों ने योगी सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। चैपाल में पीडी एसके द्विवेदी, डीसी -एनआरएलएम वीवी सिंह, डीसी मनरेगा विनय श्रीवास्तव, उपनिदेषक कृषि शैलेन्द्र शाही, वीएसए केके सिंह, डीपीआरओ सर्वेष पाण्डेय व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों में ग्राम प्रधान, विधायक प्रतिनिध लाखन सिंह सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
16 Jan 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
