20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण कार्य का 29 दिसम्बर को होगा शिलान्यास

शहर के एकमात्र पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर स्थित जर्जर भवन को गिराने का काम शुरू सोमवार से शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
pant_sports_stadium_sultanpur.jpg

सुलतानपुर. शहर के एकमात्र पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर स्थित जर्जर भवन को गिराने का काम शुरू सोमवार से शुरू हो गया है। जबकि इसे 25 दिसम्बर से गिराने का वादा किया गया था। भाजपा के काशी प्रांत उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने इस अवसर पर कहाकि खिलाड़ियों की आवश्यकताओं व मांग को वह जी—जान से पूरा करने का प्रयास करेंगे।

काशी क्षेत्र से भाजपा उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने खिलाड़ियों से कहा था कि 25 दिसम्बर 2019 से पूर्व स्टेडियम का जर्जर भवन गिरना शुरू हो जाएगा। अपने किए वादे के अनुसार दो दिन पूर्व 23 दिसंबर 2019 को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का जर्जर भवन गिरना शुरू हो गया है। जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन के संयोजन एवं स्पोर्ट्स अफसर शीला भट्टाचार्य की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में आज खिलाड़ियों ने काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र का फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में 2 जनवरी 2019 को काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र के संयोजन में आयोजित राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, खेल मंत्री एवं खेल निदेशक आर.पी.सिंह का आगमन हुआ था। इस दौरान रामचन्द्र मिश्रा ने पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जर्जर भवन को गिराने एवं स्टेडियम के आधुनिकीकरण की मांग जोर शोर से उठाई थी। उस समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, खेल मंत्री व खेल निदेशक ने मांग को जल्द पूर्ण करने का वादा किया था।

राम चन्द्र मिश्र ने आज बताया कि 29 दिसम्बर को खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद मेनका संजय गांधी एवं खेल निदेशक आर.पी.सिंह की उपस्थित में पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें आधुनिक जिम, तरणताल का सौन्दर्यीकरण, खिलाड़ियों के लिए 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, छात्रावास निर्माण आदि का काम होगा। मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों की सभी आवश्यकताओं व मांग को पूरा किया जाएगा।

आज इस मौके पर जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, जिला वालीबाल संघ के उप सचिव पंकज दूबे, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्धि प्रकाश, हाकी प्रशिक्षक तारीक वसीम, क्रिकेट प्रशिक्षक लकी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शेष कुमार सिंह सहित उपस्थित खिलाड़ियों ने काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।