24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक टिकट पर छप सकेगा आपका और परिजनों का फोटो, देनी होगी बस इतनी सी फीस

- अब डाक टिकटों पर आप, अपनी और अपने प्रियजनों की छपवा सकते हैं फोटो - इन डाक टिकट का किया जा सकता है उपयोग

less than 1 minute read
Google source verification
डाक टिकट पर छप सकेगा आपका और परिजनों का फोटो, देनी होगी बस इतनी सी फीस

डाक टिकट पर छप सकेगा आपका और परिजनों का फोटो, देनी होगी बस इतनी सी फीस

सुलतानपुर. जिन डाक टिकटों पर महापुरुषों के चित्र हुआ करते थे अगर आपके और आपके किसी प्रियजन का चित्र डाक टिकट पर छपा मिले तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि खुशी से झूम उठेंगे। आपकी इसी खुशी के लिए डाक विभाग ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि डाक टिकटों पर आपके और आपके मनचाहे परिजनों का चित्र छपा होगा, जो आपके जीवन में यादगार पल साबित होगा।

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव का 24 से 26 मार्च के बीच होगा ऐलान, सभी दल उतारेंगे अपने प्रत्याशी

300 रुपए करने पड़ेंगे खर्च :- अब डाक टिकटों पर आप अपनी और अपने प्रियजनों की फोटो छपवा सकते हैं। इन डाक टिकट का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए 300 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। सुलतानपुर का प्रधान डाकघर लोगों को यह सुविधा मुहैया करा रहा है। इसके लिए डाकघर प्रशासन को अधिकृत पहचान पत्र और मुद्रित होने वाली फोटो देने पर अगले दिन आपकी मनचाही वाली फोटो वाला डाक टिकट जारी कर देगा। डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए यह व्यवस्था कौतूहल पैदा कर रही है।

आ रहे हैं आवेदन :- डाक टिकट पर अपना और अपने प्रियजनों का चित्र छपावाने के लिए डाक घर से डाक विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा। इसके साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति और फोटो लगाना होगा। इस संबंध में सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि, खुद की फ़ोटोयुक्त डाक टिकट छपवाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। कई अभिभावकों ने अपने पुत्र और पुत्री के चित्र वाला डाक टिकट जारी करने कराने के लिए आवेदन किया है।