21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकॉक में जलवा बिखेरेगी सुल्‍तानपुर की अनन्या, कोरियोग्राफर बनना है सपना

बैंकॉक में जलवा बिखेरेगी सुल्‍तानपुर की अनन्या, कोरियोग्राफर बनना है सपना

2 min read
Google source verification
बैंकॉक में जलवा बिखेरेगी सुल्‍तानपुर की अनन्या, कोरियोग्राफर बनना है सपना

बैंकॉक में जलवा बिखेरेगी सुल्‍तानपुर की अनन्या, कोरियोग्राफर बनना है सपना

सुल्तानपुर. किसी शायर ने सच ही कहा है 'कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों ।" इस शेर को सच कर दिखाया है जिले की बेेटी अनन्या ने। नृत्य की दुुनिया में एक नया कीर्तिमान गढ़ने के बाद अनन्या अब नृत्य गुरु बनने की चाहत से आगे चल पड़ी है। केंद्रीय विद्यालय में उसके इस लक्ष्य को लेकर अभूतपूर्व स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया।

डांस कोरियोग्राफर बनना है सपना

अनन्या केंद्रीय विद्यालय सुलतानपुर में कक्षा तीन की छात्रा हैं। पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहता है। नृत्य की दुनिया में 24 मिनट में 2306 राउंड लगाने वाली बेटी अनन्या अब यहां अपना परचम लहराने के बाद हिंदुस्तान से आगे विश्व पटल पर "डांस गुरु" के रूप में लहराना चाहती हैं। सभी उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रही अनन्या ने बताया कि वह डांस कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं। डांस में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अनन्या अब लाखों बच्चों के लिए आइकॉन तथा प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। जो बच्चे उनके साथ खेलते हैं वे गर्व महसूस करते हैं। अभिभावक और शिक्षक भी अनन्या के विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद खासे उत्साहित हैं। केंद्रीय विद्यालय ने भी बेटी अनन्या के सम्मान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्णा प्रसाद यादव ने बेटी को सम्मानित करने लिए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर अनन्या को सम्मानित किया और बच्चों को चॉकलेट वितरित कर एक जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि अनन्या ने 24 मिनट में 2306 राउंड लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। यह हमारे लिए और विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। वह विद्यालय की बहुत प्रतिभाशाली छात्रा है। उन्होंने कहा कि डांस कोरियोग्राफर बनने की दिशा में विद्यालय की तरफ से हरसंभव मदद की जा रही है। उसके कार्यक्रम से जो पढ़ाई अधूरी रह जाती हैउसे पूरा कराने के लिए शिक्षकों की टीम लगाई गई है।