22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीब पांच करोड़ एससी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

Post-Matric Scholarship Scheme for Scheduled Castes गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने केन्द्र सरकार ने बढ़ाया पांच गुना बजट

less than 1 minute read
Google source verification
करीब पांच करोड़ एससी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

करीब पांच करोड़ एससी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहाकि, मोदी सरकार अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए बजट को पांच गुना बढ़ाकर 59,048 करोड़ की धनराशि जारी की है।

बर्ड फ्लू से बचने के उपाय, क्या करें, क्या न करें

छात्रवृत्ति में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ी :- पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास को साकार करने की दिशा में योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रयास में लगी है। अनुसूचित वर्ग के छात्रों को हाईस्कूल के बाद उच्चतर व तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृति के तौर पर 59,048 करोड़ रुपए जारी करने का ऐतिहासिक कार्य केंद्र सरकार ने किया है। इस बजट को जारी करने के बाद केंद्र सरकार की हिस्सेदारी अब छात्रवृत्ति में बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है जबकि राज्य 40 प्रतिशत का योगदान करेंगे। इस छात्रवृत्ति से अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ मिलेगा।

डीबीटी मोड से मिलेगी छात्रों को वित्तीय सहायता :- राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बताया कि, अनुसूचित जाति के छात्रों को शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए गरीब से गरीब परिवारों के 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अपनी इच्छानुसार उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस स्कीम के अन्तर्गत छात्रों का वित्तीय सहायता का आहरण डीबीटी मोड के माध्यम से किया जाएगा। यह छात्रवृत्ति की स्कीम सुदृढ़ सुरक्षा उपायों के साथ आनलाइन प्लेटफार्म पर संचालित की जाएगी। वर्ष 2021-22 से प्रारम्भ करते हुए इस स्कीम में केन्द्र का 60 प्रतिशत अंश छात्रों के बैंक खातों में सीधे जारी किया जाएगा।