
बांस, नींबू, केला और मेंहदी उत्पादन का हब बनेगा सुलतानपुर : कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
सुलतानपुर. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहाकि, अगले साल तक पूरे अयोध्या मण्डल में बांस, केला, नीबू, मेहंदी की व्यापक स्तर पर खेती शुरू की जाएगी। स्थानीय किसानों को परंपरागत खेती के अतिरिक्त बांस, नींबू, मेहंदी, केले की खेती किए जाने का सुझाव देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वह अपनी आए बढ़ा सकेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सांसद मेनका संजय गांधी की जिले को बांस, नीबू, मेहंदी का केन्द्र बनाने की मांग पर सहमति जताते हुए कहाकि मैंने नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय को बांस व केले के पौध टीशू कल्चर से तैयार कराने के निर्देश दे दिए है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को सुल्तानपुर जनपद के सुदूरवर्ती इलाके बरासिन में 4.59 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के सबसे अधिक सुविधाओं वाले कृषि विज्ञान केंद्र-द्वितीय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। कृषि विज्ञान केन्द्र शिलान्यास समारोह में सांसद मेनका गांधी के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप ने कहा कि इस कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को आधुनिक खेती किए जाने के लिए प्रशिक्षण व नए-नए शोध की जानकारी मिल सकेगी, यह कृषि विज्ञान केंद्र अयोध्या के कुमारगंज स्थित नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय से संबंध रहेगा जहां से किसानों को समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सांसद मेनका गांधी के प्रयास से प्रदेश के सबसे अधिक सुविधाओं वाले इस कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि भवन, किसान छात्रावास, मुर्गी, बकरी, सब्जी व मशरूम फ़ार्म उपलब्ध रहेंगे।
श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर व मोतिगरपुर विकास खण्डों में 9 करोड़ 22 लाख की लागत से बने 112 सामुदायिक शौचालय व 47 पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस तरह से सांसद मेनका गांधी ने कृषि विज्ञान केन्द्र सहित कुल 13.81 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण किया। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर पहला जनपद है जहां पर केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र मिला है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।
Published on:
04 Oct 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
