23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : चार फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड और कांपेंगे लोग

Sultanpur Weather Forecast : आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मौसम साफ बना रहने के साथ ही हवाओं का रुख लगातार उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बना हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification
mausam_update.jpg

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सितम जारी रहेगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather Forecast. शीतलहर का प्रकोप जारी है। हालांकि, मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद कोहरा छंट गया और तेज धूप निकल आई, जिससे ठंड से कराह रहे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कि 04 फरवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। ठंड की वापसी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुलतानपुर समेत आसपास के जिलों में तीन से पांच फरवरी के बीच में कड़ाके की ठंड के बीच हल्‍की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सितम जारी रहने का अनुमान है।

सुलतानपुर में बीते दिनों से लोग शीतलहर की चपेट में थे, लेकिन सोमवार को सुबह करीब 9 बजे कोहरा छंट गया। जिससे दिन भर तेज धूप रही और लोगों ने ठंड से निजात पाई। बावजूद रात के तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं आई। मंगलवार को भी सुबह सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन रात में ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मौसम साफ बना रहने के साथ ही हवाओं का रुख लगातार उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रख बदलेगा। इससे तीन फरवरी से ठंड से राहत मिलने लगेगी और बादलों के छाने से ठंड में कुछ कमी आएगी। लेकिन उसके एक दिन बाद ठंड एक बार फिर लोगों को कंपकंपाने को मजबूर करेगी।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : ठंड से ठिठुर रहा पूरा यूपी, दोपहर में भी छूट रही कंपकपी