31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Updates : अभी दो दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Sultanpur Weather News Updates- आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सुलतानपुर तथा अवध क्षेत्र के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

less than 1 minute read
Google source verification
Sultanpur Weather News Updates rain alert by mausam vibhag

सुलतानपुर. Sultanpur Weather News Updates- पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने फसलों को जलमग्न कर दिया है। पानी भरने से फसलें गिर गिर गई है। शनिवार को हुई तेज बरसात से अगैती धान की फसलों और लता वर्गीय सब्जी को जहां बारिश से नुकसान हुआ है, वहीं देर से रोपे गए धान के लिए बरसात लाभप्रद है। तकरीबन 2 दिनों से हुई जोरदार बारिश से शहर की सड़कें इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। रात में भी बूंदाबांदी हुई है। रविवार को सुबह करीब चार बजे हल्की बारिश हुई। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सुलतानपुर तथा अवध क्षेत्र के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, सब्जियों के लिए पिछले 2 दिनों से हुई बारिश नुकसानदेह है। करेला लौकी बैगन भिंडी और टमाटर के खेतों में पानी भरने से सड़ने की आशंका पैदा हो गई है। धान की फसल जिसमें बाली बन रही है, यह वर्षा बेहद फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें : लगातार बारिश से जलभराव जैसे हालात, परेशान हुए लोग, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Story Loader