सुल्तानपुर

टीचर्स डे पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, देखें तस्वीरें

5 Photos
Published: September 05, 2018 06:51:07 pm
1/5

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती व सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यर्पण कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यर्पण कर संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

2/5

मंत्री महेंद्र सिंह ने महान शिक्षाविद, समाज सुधारक, दर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आज सुल्तानपुर पहली बार शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने का ये अवसर हमारे लिए गर्व है। शिक्षा, राजनीति, अध्यात्म, प्राकृतिक आभामण्डल में सुल्तानपुर का एक अलग स्थान है।

3/5

जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली और प्रधानाध्यपक पद समाप्त किये जाने का मुद्दा मंत्री जी से सदन में उठाया तो मंत्री जी कहा अक्षरश मुख्यमंत्री तक आपकी समस्या को पहुचायेंगे।

4/5

सुल्तानपुर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र संयोजक जंगबहादुर वर्मा,ने पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु माननीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय जिलामंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह,जिला प्रवक्ता निज़ाम खान, आदि के नेतृत्व में माननीय मंत्री जी अमहट चौराहे से स्वागत कर गन्तव्य स्थल तक लाया गया।

5/5

अमर बहादुर त्रिपाठी, इम्तियाज अहमद शादान सुल्तानपुरी और शिक्षक कुड़वार उपाध्यक्ष लईक अहमद ने देशभक्त तराना नाया।प्राथमिक विद्यालय अंगनाकोल के शिक्षक हरीश कुमार ने डॉ सर्वपल्ली का चित्र रंगोली में उकेरा जिसे देख लोग प्रसंशा की ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.