
Uttar pradesh
सुल्तानपुर. पांचवे और छठे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने 6 और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। दरअसल पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा क्षेेत्र का कुछ हिस्सा सुल्तानपुर जिले में आता है, जिसे देखते हुए छह मई को यहां अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 12 मई को जिले की लोकसभा सीट का मतदान होगा। इस दिन को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने दिया यह बयान-
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के सात चरणों में मतदान के दिन सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर में स्थित अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जगदीशपुर (आंशिक) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण में मतलब 06 मई को मतदान होने है। वहीं सुल्तानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल इसौली, सुलतानुपर, सदर (जयसिंहपुर), लम्भुआ व कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में छठे चरण में मतलब 12 मई को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि 06 मई (सोमवार) व 12 मई (रविवार) को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिया गया है।
सुल्तानपुर में भाजपा से मेनका गांधी, कांग्रेस से डां. संजय सिंह व सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रभद्र सिंह सोनू मैदान में हैं।
Updated on:
27 Apr 2019 04:12 pm
Published on:
27 Apr 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
