23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Updates : सुलतानपुर में चार दिनों से हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 48 घंटों तक बरसेंगे बदरा

UP Monsoon 2021 Weather Updates- वरासिन केंद्र सुलतानपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अगले 48 घंटों तक सुलतानपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश होती रहेगी

less than 1 minute read
Google source verification
up monsoon 2021 heavy rain alert by mausam vibhag

Latest news and update on Rain in Bhopal madhya pradesh

सुलतानपुर. UP Monsoon 2021 Weather Updates- सुलतानपुर में बीते चार दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश हो रही है। रविवार सुबह जनपद के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फिलहाल बदलाव की कोई संभावना है। वरासिन केंद्र सुलतानपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अगले 48 घंटों तक सुलतानपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश होती रहेगी।

सुलतानपुर में मूसलाधार बारिश से खेत-खलिहान सब लबालब हो गए हैं। बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार की शाम को हुई तेज बरसात से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नालियां चोक होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। नगर में भी कमोबेश यही हालात हैं।

तीन कच्चे मकान ढहे, चार दबे
शनिवार की शाम तेज बारिश के बीच कादीपुर व सदर तहसील में तीन कच्चे मकान ढह गए। हादसे में 4 मासूम भी मलबे दबकर घायल हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद लोगों की मदद से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में सभी को सीयचसी कादीपुर ले जाया गया। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने राजस्व कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेने के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, आसमान में छाये काले-काले बादल