11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Update : ‘ला नीना’ के असर से इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Weather News Update- सुलतानपुर के मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी बताते हैं कि 'ला नीना' से प्रभावित होने वाले साल में हवा सर्दियों में ज्यादा तेज बहती है। पानी सामान्य से ज्यादा ठंडा हो जाता है। उन्होंने बताया कि 'ला नीना' के प्रभाव के कारण इस साल ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा

2 min read
Google source verification
 UP Weather News Update la nina effect on cold and temprature

Weather News Update : 'ला नीना' के असर से इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

सुलतानपुर. UP Weather News Update- इस बार प्रदेश सहित पूरे भारत में भीषण ठंड पड़ने की संभावना बन रही है। पूरे भारत और समूचे प्रदेश में भीषण ठंड पड़ने का कारक बनेगा 'ला नीना इफेक्ट'। 'ला नीना' समुद्र की सतह पर पानी और हवा में असामान्य बदलाव लाता है। इसका असर वर्षा, तापमान और वायु संचार के स्वरूपों पर पड़ता है। देखने वाली बात यह है कि जहां 'ला नीना' को ठंडे प्रभाव के रूप में देखा जाता है और वहीं 'ला नीना' गर्मी लाने वाले प्रभाव के रूप में देखा जाता है।

सुलतानपुर के मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी बताते हैं कि 'ला नीना' से प्रभावित होने वाले साल में हवा सर्दियों में ज्यादा तेज बहती है। पानी सामान्य से ज्यादा ठंडा हो जाता है। उन्होंने बताया कि 'ला नीना' के प्रभाव के कारण इस साल ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार कुछ सालों की तुलना में ठंड का प्रकोप ज्यादा होने वाला है। आमतौर पर 15 अक्टूबर तक पूरे भारत से मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार मानसून की विदाई देर से हुई। जेपी तिवारी ने बताया कि इसका असर कम तापमान के रूप में नहीं होगा, बल्कि बीच-बीच में आने वाली शीतलहर के रूप में होगा।

सर्दियों में कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञानी के अनुसार 'ला नीना' का असर सर्दी के मौसम पर होता है। इस मौसम में हवाएं उत्तर पूर्व के भू भाग की ओर से बहती है, जिन्हें उच्च वायुमंडल में दक्षिण पश्चिमी जेट का साथ मिलता है। इससे उत्तर पश्चिम में बारिश और बर्फबारी होती है। लेकिन ला नीना उत्तर और दक्षिण में निम्न दबाव का तंत्र बनाता है जिससे शीतलहर और दक्षिण की ओर जाती है। इससे इस साल की सर्दियों के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव, अब दिन में भी पहनने पड़ेंगे गरम कपड़े


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग