31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Updates : लगातार बारिश से जलभराव जैसे हालात, परेशान हुए लोग, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Sultanpur Weather News Updates- मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने और प्रदेश के पूर्वांचल के अधिकांश जिलों को प्रभावित करने का अनुमान है, जिसके चलते बारिश होगी

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather News Updates Heavy Rain in Sultanpur

सुलतानपुर. Sultanpur Weather News Updates- आज सुबह 10 बजे के बाद से सुलतानपुर और आसपास के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे जिले के कई मुहल्लों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घण्टों यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि जिले पूर्वी ग्रामीण क्षेत्रों के हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन अक्टूबर के बाद तेज हवा का प्रभाव और मानसून कमजोर हो जाएगा।

मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने और प्रदेश के पूर्वांचल के अधिकांश जिलों को प्रभावित करने का अनुमान है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगह गरज के साथ बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : आज यहां जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

Story Loader