
Weather News Updates : यूपी में अभी एक हफ्ते तक नहीं विदा होगा मानसून, जानें- अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुलतानपुर. UP Weather News Updates- मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी मानसून की विदाई होने वाली नहीं है। इसके लिए करीब एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में सुलतानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। सोमवार को सुलतानपुर में सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छाये रहे जो मानो कभी भी बरसने को आतुर हों। हालांकि, बारिश नहीं हुई, लेकिन हवाओं के चलने के कारण ज्यादा गर्मी का भी अहसास नहीं हुआ। सोमवार को सुलतानपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले रविवार को यूपी में झमाझम बारिश हुई थी।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने मुताबिक, अभी और बरसात होने पर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के चलते अभी मानसून की विदाई नहीं होगी। इसमें अभी करीब एक हफ्ते का वक्त है। जनपद के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घण्टों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सुलतानपुर तथा अवध क्षेत्र के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
Published on:
04 Oct 2021 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
