25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण गांधी ने शहीद महेंद्र यादव के प्रतिमा का किया अनावरण

शहीद नीलेश सिंह के घर जा कर परिजनों को दी सांत्वना।  

2 min read
Google source verification
Varun Gandhi inaugurated Martyr

सुल्तानपुर. अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जिले के मलिकपुर नोनरा निवासी दो वर्ष पूर्व शहीद हुए बीएसएफ के उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व वरुण गाँधी ने एक माह पूर्व शहीद हुए नीलेश सिंह के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। वरुण गांधी ने शहीद की शिक्षिका पत्नी के स्थानांतरण कराने व उनके भाई को सेना में नौकरी दिलाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करने का वादा किया।

जज्बा होना चाहिए
शहीद महेन्द्र यादव के प्रतिमा अनावरण पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश के सभी शहीद परिजनों का सम्मान करने व उनकी मदद करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि सीमा पर सजग प्रहरी सैनिको की मुस्तैदी के कारण ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में सेना मे भर्ती होकर देश सेवा व देश के लिए बलिदान देने का जज्बा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में हम जहाँ क्षेत्रवाद व जातिवाद की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं हमारे सैनिक देश की सीमा पर आतंकियों से मुकाबला कर रहे हैं।

पिता दस माह से कर रहे थे इंतजार
शहीद के पिता राम शब्द यादव ने कहा कि शहीद बेटे की प्रतिमा अनावरण के लिए वह पिछले 10 माह से इन्तजार कर रहे थे, साँसद वरुण गांधी द्वारा प्रतिमा अनावरण के बाद आज वह गौरवान्वित हैं। उन्होंने शहीद बेटे की स्मृति में स्मारक स्थल की चहरदीवारी व गेट बनाने की मांग की है। वहीं ग्रामीण राधेकान्त कहते हैं कि साँसद ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर समूचे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने उन मीडिया संस्थानों के प्रति भी आभार जताया जिन्होंने शहीद महेन्द्र यादव को उपेक्षित होने से बचाया।