
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी के सपने को पूरा किया। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर सुलतानपुर के सांसद रहे वरुण गांधी ने वलीपुर रतनपुर गांव को गोद लिया था। उनका सपना था कि हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो, जिसे आज उनकी मां व मौजूदा सांसद मेनका गांधी ने साकार कर दिया। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने वलीपुर रतनपुर गांव में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया। इस योजना से गांव के 2000 परिवारों को नि:शुल्क शुद्ध पेयजल मिलेगा।
मेनका गांधी ने कहा कि सांसद आदर्श गांव में बाधित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के पूरा होने से उन्हें बेहद खुशी मिली है। इस योजना से प्रत्येक घर में वाटर सप्लाई कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन योजना की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि इसी तरह से संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।
Updated on:
17 Feb 2021 05:14 pm
Published on:
17 Feb 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
