scriptWeather Update : रात में बढ़ी ठंड और दिन में गिरने लगा पारा, जानें- अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम | Weather forecast cold and temperature alert by mausam vibhag | Patrika News
सुल्तानपुर

Weather Update : रात में बढ़ी ठंड और दिन में गिरने लगा पारा, जानें- अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Weather forecast : मौसम पर्वेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आने वाले हर दिन दिन और रात के पारे में गिरावट आएगी

सुल्तानपुरOct 26, 2020 / 05:03 pm

Hariom Dwivedi

Weather Update : रात में बढ़ी ठंड और दिन में गिरने लगा पारा, जानें- अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम पर्वेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र के अनुसार, आने वाले हर दिन दिन और रात के पारे में गिरावट आएगी।

सुलतानपुर. Weather forecast . पिछले तीन दिनों से रात में दिसम्बर जैसी सर्दी (Cold) पड़ने लगी है, जिसके चलते रात में कम्बल ओढ़ने की जरूरत पड़ने लगी है। रात में दिसम्बर जैसी सर्दी पड़ने से दिन के तापमान (Temperature) में भी गिरावट आई है। मौसम के जानकारों का कहना है कि जिले में अक्टूबर माह में इस तरह की सर्दी 40 साल पहले भी पड़ी थी। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। केएनआई कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर के मौसम पर्वेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र का कहना है कि आने वाले 24 घण्टों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आयेगी। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस साल सर्दी का मौसम ज्यादा समय तक रहेगा और लोगों को लंबे समय तक ठिठुरन का एहसास होगा।
जिले में रात में हो पड़ रही तेज सर्दी के बीच लोगों ने गर्म कपड़े निकालने लगे हैं। पिछले 5 दिनों से रात को पड़ रही सर्दी से बचने के लिए कंबल का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों में लोगों को ठंड का एहसास कुछ ज्यादा होने लगेगा। पिछले 5 दिनों से दिन में के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घण्टों में रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। मौसम पर्वेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र के अनुसार, आने वाले हर दिन दिन और रात के पारे में गिरावट आएगी।

Home / Sultanpur / Weather Update : रात में बढ़ी ठंड और दिन में गिरने लगा पारा, जानें- अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो