
Weather Update : आसमान में छाये बादल, बेमौसम बारिश से और बढ़ जाएगी सर्दी
सुलतानपुर. UP Weather Forecast. पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार देर शाम और रात में हुई हल्की बूंदाबांदी से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित है। किसानों को आशंका है कि यदि बादलों ने बेमौसम बारिश कर दी तो उसकी सारी कमाई पर पानी फिर जाएगा, विशेषकर धान और आलू की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। रविवार को जिले का अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
आसमान में छाए बादलों को देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले 24 घण्टों में बारिश होगी। हालांकि, मौसम विभाग ने भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। शुक्रवार रात से ही आसमान में छाए बादलों की वजह से सर्दी का असर कुछ कम हो गया है। लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी, जो अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक समय तक रहेगी।
Published on:
01 Nov 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
