
weather update सुलतानपुर. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी अगले 48 घण्टों में सुलतानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड के लिहाज से भारी पड़ने वाले हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई है कि अगले 48 घण्टों में सुल्तानपुर समेत प्रदेश के कई जिले कोहरे (Fog) की चपेट में रहेंगे। कोहरे और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से आ रही पछुआ हवाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेंगी और इस बीच पारा बहुत तेजी के साथ नीचे की तरह आएगा।
दबे पांव ही सही शीतलहर (Coldwave) तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। अगले 48 घण्टों में प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में आ जाएंगे। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी डॉ जेपी तिवारी के अनुसार अगले 48 घण्टों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने और कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घण्टों से पारा तेजी के साथ नीचे की ओर खिसकेगा, जिससे कड़ाके की ठंढ पड़ेगी।
पश्चिमी यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Coldwave outbreak)
मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक शीतलहर 18 दिसम्बर से शुरू होगी और अगले एक दो दिन में इसके कारण ठंड अचानक बढ़ सकती है। शुरुआत में पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के जिलों में ठंड अचानक बढ़ने का अनुमान है। सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मेरठ और बागपत में पारा गिरने की संभावना जताई है। इसके बाद मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़ और बुलंदशहर में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ेगी। अभी की बात करें तो रात में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। मुजफ्फरनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मेरठ में यह 5 डिग्री सेल्सियस था।
Published on:
17 Dec 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
