Big incident: मदरसे से पढ़ाई कर लौटने के दौरान हुई हादसे का शिकार, झग्गर की मदद से रात में कुएं से निकाला गया मासूम बच्ची का शव, परिजनों में पसरा मातम
बिश्रामपुर. Big incident: चौथी कक्षा की एक छात्रा मदरसे से पढक़र गुरुवार की शाम अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी। इसी बीच कुत्ते ने उन्हें काटने दौड़ाया। यह देख डर से दोनों बहनें भागने लगीं। इसी बीच चौथी की छात्रा गांव के ही एक बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गई। कुएं में पानी भरा होने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। बहन ने घरवालों को ये खबर दी तो परिजनों के साथ छात्रा का शव निकालने पुलिस व स्थानीय लोगों की भीड़ कुएं के पास लगी रही। देर रात झग्गर की मदद से छात्रा का शव बाहर निकाला गया।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सतपता निवासी टायर दुकान संचालक जसीम की पुत्री जिन्नत कक्षा चौथी की छात्रा थी। वह गुरुवार की शाम अपनी बहन के साथ मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रही थी।
इसी बीच एक आवारा कुत्ते ने उसे काटने के लिए दौड़ाया तो दोनों बहनें अपनी जान बचाकर भागीं। इस दौरान जिन्नत भागते समय गांव में ही चंद्रिका बाड़ी स्थित एक पुराने बड़े कुएं में गिर गई।
मासूम बच्ची के गिरने की खबर मिलते ही बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा व गोताखोरों की टीम तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। यहां पर देर रात करीब 10 बजे तक बच्ची की तलाश चलने के बाद झग्गर की मदद से उसका शव बाहर निकाल लिया गया।
घटना के बाद से छात्रा के परिजनों व गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। शुक्रवार को गमगीन माहौल में मासूम बच्ची को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
नायब तहसीलदार ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना के बाद शुक्रवार को पिलखा नायब तहसीलदार रामबिलास मानिकपुरी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
साथ ही उन्होंने भू-स्वामी रामकुमार गुप्ता को तत्काल अपनी भूमि पर स्थित कुएं को 7 दिन के भीतर पटवाने के निर्देश दिए। वहीं जल्द ही मृतिका के परिजन को सहायता राशि दिलाए जाने हेतु प्रकरण बनाने पहल शुरु की।