स्टेट हाइवे पर पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्तों की मौत, शव निकलवाने मंगानी पड़ी जेसीबी
अंबिकापुरPublished: Sep 22, 2023 06:37:33 pm
Car accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हुआ हादसा, पुलिस ने जेसीबी की मदद से निकलवाया कार में फंसे दोनों युवकों का शव, परिजनों में पसरा मातम


Car accident, police reached on the spot with JCB
अंबिकापुर. Car accident: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदा व दुरती के बीच मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं उसमें सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त थे। सूचना पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे दोनों युवकों का शव बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। दोनों युवक एक ही गांव के थे। हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को हुई, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।