
प्रतिकात्मक फोटो
सूरजपुर। CG anganwadi vacancy 2023 : नौकरी की तालश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। (CG anganwadi vacancy 2023) बाल विकास परियोजना सिलफिली में आंगनबाड़ी केंन्द्र (CG anganwadi recruitment) में भर्ती किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल तक पंजीकृत डाक से भेज कर जमा सकते हैं।
यहां होगी भर्ती
ग्राम महेषपुर 02, महेषपुर, के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है। ऑगनबाडी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। (CG govt job) आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूर्णतः अशासकीय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं के लिए संक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध एवं जीवित जाति प्रमाण प्रत्र सलंग्न करना अनिवार्य होगा, तभी निर्धारित अंक का लाभ दिया जायेगा। आवेदन के साथ सलंग्न दस्तावेज एवं फोटो आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना अति आवष्यक है। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है जिस हेतु सम्पूर्ण जवाबदारी आवेदिका की होगी।
आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत सहित आवेदन के साथ जमा करें। यदि प्रधानपाठक एवं विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी से सत्यापित अंको का गणना पत्रक संलग्न नहीं किया जाता है तो मुल्यांकन समिति द्वारा संबधित ग्रेड के न्यूनतम अंको से गणना कर प्रावधिक सूची जारी कर दी जावेगी इस संबंध में फिर आवेदिका का कोई दावा मान्य नहीं होगा। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।
Published on:
22 Mar 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
